Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

02 अगस्त को केते परसा खदान आवंटित किए जाने हेतु पर्यावरणीय लोक सुनवाई को किए स्थगित, परसा सरपंच से सलाह लेने जा रहे ग्रामीणों को कुछ कथित कंपनी के कर्मचारियों ने रोका

उदयपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा मामला को कराया गया शांत

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सूरजपुर संवाददाता। छत्तीसगढ़ वन संरक्षण मंडल अंबिकापुर के आदेश पर 2 अगस्त को लोक सुनवाई ग्राम पंचायत परसा के हाई स्कूल पर होने वाला है इस लोक सुनवाई के दौरान करीब 1700 हेक्टेयर वन भूमि को खदान खोलने हेतु आवंटित किए जाने हेतु यह लोक सुनवाई किया जा रहा है जिसमें प्रभावित गांवों के लोगों को सूचना देकर के 2 अगस्त को होने वाले लोग सुनवाई के संबंध में जानकारी प्रेषित किया गया है जिसकी जानकारी मिलने के पश्चात हसदेव अरण्य समिति सहित आसपास के ग्रामीण एवं कई गांव के सरपंच आपस में मिलकर के उसे लोक सुनवाई को स्थगित किए जाने हेतु कलेक्टर से लेकर के संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी के पास शिकायत प्रस्तुत की तथा लोक सुनवाई को स्थगित किए जाने हेतु निवेदन किया इसके बावजूद भी वर्तमान में 2 अगस्त को लोक सुनवाई होने के कार्यक्रम को देखते हुए लोगों ने विभिन्न गांव के सरपंच एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं।


जिनको लेकर के कुछ कथित कंपनी एवं कुछ ग्रामीणों के द्वारा रोक करके उन्हें इस प्रकार के मुलाकात एवं सलाह करने से रोका जा रहा है ऐसे ही विगत दिन कुछ ग्रामीणों के द्वारा परसा सरपंच के पास सलाह लेने हेतु जा रहे ग्रामीण को परसा के कुछ लोग और कुछ कथित कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा रोका गया जिसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को पहुंचने के पश्चात मामला को शांत कर करके संबंधित सरपंच से मुलाकात करने का मौका दिया।

इस दौरान भी कुछ कंपनी के कर्मचारी एवं ग्रामीणों के द्वारा उनके सलाह को लेकर के बाधा पहुंच जाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेआपको बता दे कि करीब 1700 हेक्टेयर जंगल के जमीन में खदान खोले जाने हेतु लोक सुनवाई आयोजित की गई है कुछ ग्रामीणों के द्वारा कहा गया कि यदि लोक सुनवाई में सहमति कुछ लोगों के दबाव से यदि बन गया तो लगभग आसपास के सभी गांव के लोगों को पर्यावरणीय क्षति तो होगा ही साथ ही हाथी और मानव द्वंद सहित जंगली जानवरों से सीधे मुकाबला होगा जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान होगा साथ ही पर्यावरण संतुलन पूरी तरीका से क्षेत्र में बिगड़ जाएगा वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यदि यह लोक सुनवाई स्थगित हो जाती है तो स्थिति सामान्य रहेगा पूर्व में भी संबंधित कंपनी एवं खदान के द्वारा जितने क्षेत्र हेक्टेयर पर खुदाई की गई है उससे कम एरिया पर वर्तमान में पेड़ लगाया गया है जिससे सरगुजा सहित आसपास के पर्यावरण की स्थिति पर काफी बदलाव देखने को मिला है जो मानव जीवन के लिए काफी नुकसानदेह है।


इसी को देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने लोक सुनवाई को स्थगित करते हुए पर्यावरण सुरक्षा के लिए विशेष ध्यान दे रहे हैं लेकिन कुछ कथित लोग एवं कथित कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा दबाव बनाकर के लोक सुनवाई चलाना चाहते हैं वहीं ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कुछ बिना खदान प्रभावित क्षेत्र के सरपंचों को भी गुमराह में रख करके लोक सुनवाई चलाई जाने हेतु समर्थन मांगे हैं वर्तमान में उन लोगों को मिली जानकारी के अनुसार अब लोक सुनवाई पर स्थगन किए जाने हेतु आग्रह कर रहे हैं