कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
प्राथमिक शाला के पांच कक्षाओं के लिए प्रधान पाठक सहित दो शिक्षकों का न्यूनतम सेटअप आपत्तिजनक
सूरजपुर- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 अगस्त 2024 को जारी शालाओं और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण दिशा निर्देश व पर्दे के पीछे से जारी 7 अगस्त के कैविएट आदेश ने प्रदेश भर के शिक्षकों में खलबली मचा दी है । प्रदेश के समस्त शिक्षक संगठन इसे लेकर सक्रिय हो गए हैं। इस पर छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने गहरी नाराजगी जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। शालेय शिक्षक संघ सूरजपुर के जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे ने बताया की युक्तियुक्तकरण आदेश के तहत जो सन 2008 के न्यायपूर्ण सेटअप को ही बदल दिया गया है ,पूर्व सेटअप में प्राथमिक शाला में एक प्रधान पाठक तथा दो सहायक शिक्षक अनिवार्य थे,परंतु युक्तियुक्तकरण के दिशा-निर्देश अनुसार अब प्रधान पाठक को ही शिक्षक के रूप में गणना कर एक शिक्षक का पद और मिडिल स्कूल में 1 प्रधान पाठक एवं न्यूनतम 4 शिक्षक की संख्या को बदलकर प्रधान पाठक को भी शिक्षक के रूप में गणना कर वहां भी इस स्वीकृत पद को विलोपित किया जा रहा है । वहीं हाईस्कूल में भी अतिरिक्त 10 छात्र पर एक अतिरिक शिक्षक की नियुक्ति को बदलकर उसे समायोजित कर दिया गया है। युक्तियुक्तकरण में दिए इस नए सेटअप से पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग पचास हजार से ऊपर शासकीय शिक्षकों के पद विलोपित हो जाएंगे । हजारों बेरोजगार युवा पद सृजित न होने पर रोजगार से वंचित हो जाएंगे । इससे शासकीय स्कूलों को बर्बाद कर निजी स्कूलों को लाभ पहुंचाने की मंशा स्पष्ट नजर आ रही है। यह नया सेटअप एवं युक्तियुक्तकरण आदेश,छत्तीसगढ़ के आमजन, युवा, छात्र एवं शिक्षकों के साथ अन्याय है ,क्या छत्तीसगढ़ के शासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने का अधिकार नहीं है..? क्या यहां के युवाओं को शासकीय सेवा में जाने का अधिकार नहीं है..? जो इन पदों को विलोपित कर दिया गया है । पूर्व में भी स्वामी आत्मानंद स्कूलों को पृथक डाइस कोड न देकर संबंधित शासकीय स्कूलों का डाइस कोड दे दिया गया है, जिसमें शासकीय पदों को विलोपित कर दिया गया है। अब दीर्घकालीन योजना के तहत् सरकारी स्कूलों को खत्म कर, निजी स्कूलों, संविदा नीति, एनजीओ आधारित स्कूलों के विकास का कार्य योजनागत तरीके से किया जा रहा है । शिक्षक संगठनों को बिना विश्वास में लिए सचिवालय एवं संचालनालय के अधिकारियों द्वारा मनमानी आदेश निकाले जा रहे हैं। इन अधिकारियों की गंभीर शिकायत छत्तीसगढ़ के संवेदनशील ,लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों से की जावेगी । संघ के जिला सचिव गौतम शर्मा ने बताया कि समस्त शिक्षक संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी एक दूसरे के संपर्क में हैं तथा यथायोग्य निर्णय,जिसमें न्यायालय के शरण से लेकर आंदोलन की रणनीति पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जा रहा है । संगठन की यह भी मांग है कि सर्वप्रथम स्थानांतरण नीति बनाई जावे और स्थानांतरण किया जावे, फिर पदोन्नति, फिर समायोजन नीति का निर्माण, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में की जावे,जो सर्व स्वीकार्य प्रदेश,छात्र,शिक्षक व लोक हितकारी हो । संगठन ने समायोजन समिति में कलेक्टर, एसडीएम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा गैर विभागीय अधिकारियों को रखे जाने या सदस्य बनाए जाने पर भी आपत्ति दर्ज कराई है तथा संघ यह मांग भी करता है कि भविष्य में शिक्षक से संबंधित किसी भी योजना के क्रियान्वयन में इन गैर विभागीय अधिकारियों को ना रखा जावे। संगठन की ओर से सूरजपुर जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दुबे और जिला सचिव गौतम शर्मा के साथ प्रदेश पदाधिकारी भूपेश तिवारी ,नसीम अली अंसारी श्रीमती फरिश्ता राजवाड़े, जिला पदाधिकारी सुनील दत्त तिवारी, दिलीप शर्मा, अजीत गुप्ता, राकेश गौतम, मनोज जायसवाल, मुकेश दुबे, संतोष भारती, मनीष राय,भगवान ठाकुर, विजय साहू,मुन्ना सोनी, देवसाय सिंह टेकाम, देवेंद्र पांडे,भागीरथी साहू, राम गोपाल साहू,कमल किशोर पांडेय,राकेश ओझा, चंद्रकेशमणि शर्मा, रजनीश तिवारी महेश जायसवाल, बृजबिहारी सिंह, तरुण सिंह, श्रीकांत पाण्डेय, अरुणा कौशिक, नीरजा रजक, पुष्पराज पाण्डेय,निरिस्ता राजवाड़े, अंकित कोसरिया, शिव प्रताप सिंह ,रूपेश सिंह, मुकेश , विजेंद्र सिंह,अभय साहू, लक्ष्मण पासवान, दीपक गुप्ता,दिलीप सिन्हा,विद्या जायसवाल, संतोष जायसवाल, विनय चौरसिया सहदेव राम , जगदीश साहू संजय साहू, योगेश साहू, हरि नारायण साहू , उपेंद्र पैकरा, नरेंद्र शुक्ला, उत्तम सिंह भैना, राम लल्लू साहू, राजेन्द्र जायसवाल,दीपक गुप्ता सहित समस्त शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री से संपूर्ण मांगों को तत्काल निराकृत करने का अनुरोध किया है।