कोरिया टाईम्स ब्यूरो बैकुंठपुर रामसाय सोरी(तमजीरा)
कृष्ण कुमार रजवाड़े के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल पहुँचा कलेक्टर कार्यालय
बैैकुंठपुर (कोरिया): जिले में लगातार हुई असमय भारी बारिश के कारण धान की फसल खेतों में गिरकर सड़ने लगी है। कटाई का समय होने के बावजूद किसान धान की मड़ाई नहीं कर पा रहे हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कई किसान पूरी तरह धान की खेती पर निर्भर हैं, ऐसे में उनकी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।
इसी गंभीर स्थिति को देखते हुए किसान कांग्रेस बैकुंठपुर द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रभावित किसानों की फसल क्षति का सर्वे कराने एवं मुआवज़ा दिए जाने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण कुमार रजवाड़े (जिलाध्यक्ष, किसान कांग्रेस बैकुंठपुर), रामसाय सोरी, प्रद्युम्न सिंह एवं इंद्रदेव पांडे उपस्थित रहे।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला कलेक्टर कोरिया चंदन संजय त्रिपाठी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि— “सोनहत एवं बैकुंठपुर जनपद क्षेत्र में प्रभावित ग्रामों का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। फसल क्षति का आंकलन रिपोर्ट आने के बाद शासन-स्तर पर उचित कार्रवाई हेतु प्रस्ताव भेजा जाएगा।
”किसान प्रतिनिधियों ने कहा कि यह नुकसान किसानों की सालभर की मेहनत पर पानी फेरने जैसा है, अतः प्रशासन को शीघ्र राहत प्रदान करनी चाहिए।