कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
सूरजपुर - ब्लॉक रामानुजनगर(श्रीनगर) अंतर्गत ग्राम सुरता में दिनाँक 18 अगस्त सन 2024 को कन्हैय्या लाल अपनी माँ का दशगात्र का काम ईसाई मिशनरी रीति रिवाज से कर रहा था। परन्तु परिवार के लोग भी हिन्दू रीति रिवाज से ही दसकरम कर रहे थे। मृतक के भतीजा, भतीजी कन्हैया के घर पहुंच कर दसगात्र के कार्यक्रम को हिन्दू रीति रिवाज से ही करने की बात कही, वहीं गांव के लोग भी कन्हैया को समझा ही रहे थे तभी कन्हैया लाल कहने लगा कि मैं इसाई धर्म अपना लिया हूँ , इन सब घटनाक्रम के बीच उसके यहां बाहर से अचानक 10~15 व्यक्ति पंहुच गए व भतीजे कन्हैया लाल, परिवारजनों व गांव से आए समाजजनों के साथ ऊंची आवाज में बात करने लगे,अचानक मार पीट भी करने लगे ,इससे सामाजिक माहौल अचानक अशांत हो गया।
बाहर से आए सभी लोग ईसाई धर्मावलंबी थे जिनके अचानक आने तथा कार्यक्रम को अशांत करने के कारण चारों तरफ कोहराम मच गया, वे सभी बाहरी तत्व वहां चल रहे दशगात्र कार्यक्रम को इसाई धर्म के अनुसार ही करवाना चाहते थे, लेकिन परिवार के अन्य सभी सदस्य उसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। बाहर से आए व्यक्तियों के द्वारा हिंदुओं की भावनाओं व आस्था को चोट पहुंचाने की नीयत से हिंदुओ के देवी देवताओं को किसी काम के नहीं है कह रहे थे, वे बार~बार आप लोग ईसाई धर्म के हिसाब से चंदन पान कराओ कह रहे थे तथा इस हेतु गुंडई करते हुए दबाव भी बना रहे थे , लगातार हिंदू धर्म तथा सनातन पर कई अभद्र टिप्पणियां भी की गई।लेकिन परिवार व समाजजन उनकी बात नहीं माने जिस पर बाहर से आए उपद्रवी तत्व वहां उपस्थित लोगों से लड़ाई झगड़ा करने लगे, गांव वालों द्वारा कई बार बीच बचाव किया जाता रहा।इसके पश्चात गांव वालों ने इसकी जानकारी हिन्दू संगठन को दी।हिन्दू संगठन के लोग तत्काल ग्राम सुरता पहुंचकर इसकी जानकारी रामानुजनगर पुलिस को दी तथा बाहर से आए उपद्रवी तत्वों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया,
जिस पर रामानुजनगर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर सभी को अपने साथ थाने ले आई , पुलिस के द्वारा 12 व्यक्तियों राजा कर पिता राजेश कर, राजेश कर पिता दिनकर, समय सिंह पिता रूपसा, रूपेश कर पिता राजेश्वर कर, रितिक पिता राजकुमार सोनवानी, विक्की सोनवानी पिता आशीष सोनवानी, विनोद सिंह पिता बाल साय, सुनील कश्यप पिता शंकर लाल कश्यप, पप्पू कुमार पिता ठाकुर प्रसाद, अशोक कुमार पिता भगत, राम साय पिता संपूर्ण, ब्रह्म कुमार पिता मोतीलाल के खिलाफ धारा 170 BNSS (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 )के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल कर दिया गया है।
वहीं हिंदू संगठन से जयप्रकाश उपाध्याय, राजलाल राजवाड़े, सुमंत साहू, अजय सिंह, मोहन अग्रवाल, रामप्रताप साहू, सुनील साहू ,शशांक दुबे, संजीव गुप्ता, सुंदरलाल सिंह, अनूप दुबे, राजेश साहू एवं सैकड़ों हिन्दू कार्यकर्ता धर्म रक्षार्थ एवम् वैधानिक कार्यवाही हेतु उपस्थित रहे।