कोरिया टाईम्स ब्यूरो रघुवर यादव
कोरिया, बैकुंठपुर। अखिल भारवर्षीय यादव महासभा सरगुजा संभाग, छत्तीसगढ़ ने कोरिया जिले की श्रीमती लक्ष्मी यादव को जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नियुक्त किया है।महासभा के संभाग अध्यक्ष परमानंद यादव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह नियुक्ति वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवधारी राम यादव और कोरिया जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव की अनुशंसा पर की गई है।
लक्ष्मी यादव ग्राम पोड़ी (पोस्ट पोड़ी बचरा), जिला कोरिया की निवासी हैं। समाज में सक्रिय भूमिका निभाने और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नियुक्ति की खबर मिलते ही कोरिया जिले के यादव समाज में हर्ष का माहौल है। स्थानीय समाजजनों ने उन्हें बधाई देते हुए संगठन को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई है।
“महिला शक्ति को संगठन में आगे लाने का प्रयास है,” — परमानंद यादव, अध्यक्ष सरगुजा संभाग
