Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

पोड़ी बचरा में सरपंच संघ की बैठक — 10 नवम्बर को कलेक्टर से मिलेंगे सरपंच

कोरिया टाईम्स ब्यूरो पोड़ी बचरा विकाश सिंह (जिल्दा)

33 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने मनरेगा और पीएम आवास योजना को बैकुंठपुर जनपद में शामिल करने की रखी मांग

पोड़ी बचरा (कोरिया)। आज दिनांक 05/11/2025 दिन बुधवार को सर्व आदिवासी भवन पोड़ी बचरा में सरपंच संघ की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता सरपंच संघ की जिला उपाध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत जिल्दा की सरपंच श्रीमती नंदेश्वरी सिंह ने की। बैठक में पोड़ी तहसील के 33 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में ग्राम पंचायतों से जुड़ी योजनाओं और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। सरपंचों ने बताया कि मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन वर्तमान में खड़गवां जनपद से हो रहा है, जिससे कई प्रशासनिक अड़चनें सामने आ रही हैं।

सभी सरपंचों ने एक स्वर में निर्णय लिया कि इन दोनों योजनाओं को जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अधीन करने की मांग जिला प्रशासन से की जाएगी।

👉 10 नवम्बर को कलेक्टर से मुलाकात

बैठक में यह तय हुआ कि तहसील के सभी सरपंच 10 नवम्बर 2025 को कलेक्टर कोरिया से भेंट करेंगे, और योजनाओं के संचालन को लेकर औपचारिक ज्ञापन सौंपेंगे।

बैठक में यह भी चर्चा की गई कि ग्राम पंचायतों के विकास के लिए योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से हो, इसके लिए आपसी समन्वय को मजबूत किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से बैमा सरपंच श्री कृष्णा सिंह, भरदा सरपंच प्रतिनिधि श्री ज्योतिष सिंह, पोड़ी वार्ड क्रमांक 17के पंच रीमा सिंह सहित सभी 33 ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।