बालको थाना क्षेत्र की घटना, छात्र अमन साव आत्महत्या मामले पर दोषियों पर FIR और कार्रवाई हों
कोरिया टाईम्स हेड गुलशन कुमार यादव
कोरबा:- 20 जुलाई 2024 को बालको थाना अंतर्गत बेलाकछार में रहने वाला बालकों के छात्र अमन साव कुएं में कूद कर आत्महत्या किया था आत्महत्या के बाद क्षेत्र सनसनी फैल गई थी युवा कांग्रेस ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर 07 दिन के अंदर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है अन्यथा घेराव करने कीे चेतावनी दी है युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश पंकज ने जानकारी देते हुए बताया कि पेरेंट्स टीचर मीटिंग के पश्चात इस दर्दनाक आत्महत्या के जिम्मेदार डीपीएस स्कूल के प्राचार्य, संबंधित शिक्षक एवं बालको प्रबंधन के ऊपर भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए विवश करना) के तहत FIR करने का अनुरोध करते हैं एक मासूम बच्चे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए किया गया जिससे अमन साव ने अपना जीवन खत्म कर लिया दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिलना चाहिए। यदि 07 दिनों के अंदर FIR नहीं हुआ तो युवा कांग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट घेराव कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है वही जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन, प्रशासन, स्कूल प्रबंधन बालको प्रबंधन को बताया है।

