Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन सिंह मराबी ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

कोरिया टाईम्स जिला ब्यूरो नंदू यादव

सुरजपुर/प्रतापपुर:- ब्लाक प्रतापपुर के ग्राम पंचायत अंजनी में बैठक कर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी तहसीलदार आर.आई, पटवारी की मौजूदगी में ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं पर बैठक कर चर्चा की। जिसमें ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर चल रहे केश जमीन कब्जा, नामांतरण फौती राशनकार्ड बनवाने, जजावल घाट कटींग सड़क आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी। मराबी ने मौके पर ही कुछ समस्या का समाधान करते हुए ग्रामीणों को बताया कि जिला से हम प्रस्ताव पारित करके शासन को स्वीकृत के लिए भेज दिया गया है जब तक स्वीकृत नहीं होता तब तक हम मांग करते रहेगे। मराबी ने बताते हुए कहा है कि छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान पंचायत सरपंच द्वारा गांव में ही हो जाएगा। बाकी समस्याओं के समाधान का जल्द निस्तारण का मराबी ने आश्वासन दिये है। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष शिवभजन सिंह, तहसीलदार, आर.आई, पटवारी राम सिंह, जय सिंह, अमर लाल, हीरालाल, जगमोहन, भागीरथी, भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।