रामानुजनगर। ऑपरेशन सिपाही रक्षा सूत्र के तहत अग्नि वीर भारतीय सैनिकों को लिफाफा में राखी गांव की एक चुटकी मिट्टी ( सैनिकों को तिलक के लिए) और सैनिकों के लिए एक पत्र भेजने का आवाहन पूर्व सैनिक संगठन सिपाही पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया है l इसके तहत विकासखंड रामानुजनगर के श्री साईं राम पब्लिक स्कूल रामानुजनगर के 33 छात्राओं द्वारा लिफाफे में अपना नाम पता लिखकर राखी एक चुटकी मिट्टी और एक पत्र सैनिकों को भेजा l बच्चों को जानकारी देते हुए शिक्षको ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार आ रहा है लिहाजा देश की सीमाओं पर कभी झुलस्ती गर्मी तो कभी बर्फ बरसती है l कड़कड़ाती ठंड के बीच प्रतिकूल परिस्थितियों में 24 घंटे 365 दिन हमारी रक्षा के लिए ड्यूटी करने वाले सैनिक भी हमारे भाई की तरह हैं छुट्टी नहीं मिल पाने के कारण बहुत से सैनिक भाई रक्षाबंधन पर अपने घर नहीं जाते हैं l रक्षाबंधन के दिन उनकी कलाइयां सुनी ना रह जाए इसको ध्यान में रखते हुए उनको राखी भेज कर उनके कर्तव्यों को नमन करने का अवसर मिला है l जिससे पूरा करके हम शिक्षक एवं बच्चों को काफी प्रसन्नता हो रही हैl विद्यालय के प्राचार्य गौरव मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी श्री ऋषभ कुमार सोनी, श्रीमती जमुना गुप्ता, श्रीमती उमा देवांगन, श्रीमती सावित्री जायसवाल, बसंती सिंह, भूमिका पैकरा, तनु दुबे , श्रीमती वर्षा दुबे एवं तिलोचनी बाई उपस्थित रहे l
