कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
सूरजपुर - रामानुजनगर(श्रीनगर) विगत दिनों छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह का एक दिवसीय दौरा श्रीनगर ब्लॉक मुख्यालय के रेस्ट हाउस में रहा जिसमे उन्होंने अधिकारियो सहित आमजनों से मुलाकात कर सब की समस्याएं सुने निराकरण का दिया आस्वासन।
इस सम्बंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्रीनगर ब्लॉक मुख्यालय के रेस्ट हाउस में पहुचे जिनका पुष्प गुच्छों से तहसीलदार रामानुजनगर सूर्यकांत साय के द्वारा स्वागत किया गया।
वही आमजनों व अधिकारियों से चर्चा के दौरान त्रिपुरेश्वर के ग्रामीणों ने बताया कि उनके मुहल्ले की जमीन पहले नुजूल भूमि मद में थी इसके बाद उसे छोटे झाड़ के जंगलं मद में चढ़ा दिया गया है जिसकी हर जगह शिकायत लगा लगा कर हार गए है मामले में कोई सुनवाई नही हो रही है जिससे ग्रामीणों को भूमि का पट्टा नही बन पा रहा है उक्त मामले मे आवेदन दिया गया वही कुछ लोगो ने वनभूमि पट्टा नही बनने की शिकायत की गई जिस पर तत्काल तहसीलदार रामानुजनगर को निर्देशित कर कारवाही के निर्देश दिए।
वही मडल सयोजक अशोक उपाध्याय ने बताया कि प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास भुनेस्वरपुर की हॉस्टल अधीक्षिका कोमल कनोजिया विगत डेढ़ वर्षो से लम्बी अवकाश पर है जिसके कारण 4 km दूर सटे ग्राम मदनेस्वरपुर की हॉस्टल अधीक्षिका के प्रभार में चल रही है कोमल कनोजिया को सहायक आयुक्त कार्यालय सुरजपुर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है वही मामले को गम्भीर लापरवाही बताते हुए आयोग के अध्यक्ष श्री सिंह ने संज्ञान में लेते हुए ऐसे लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की बात कही वही जनपद छेत्र अंतर्गत बालक बालिका छात्रावास सुचारू रूप से संचालित हो रहे है वही अधिक बारिस से जजर्र भवन को जो टपक रहे है चिन्हांकन करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान महेंद्र साहू, राकेश गुप्ता, विजय साहू, बृजलाल लकड़ा, राजेन्द्र साहू, राजकुमार सिंह, संजीव गुप्ता, समरथ प्रजापति, सीता राम साहू, इस्माइल खान, मेहदी यादव, जगतपाल सिंह, धनेश लकड़ा, वागीशा देवांगन सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे
....
