Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

बलरामपुर में ACB ने 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार


रिश्वतखोर बाबू को ACB ने 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, चपरासी से एरियर के बदले मांगी थी घूस 

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव

बलरामपुर- छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सहायक ग्रेड-2 के बाबू को 12 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB ने यह कार्रवाई विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय वाड्रफनगर में की है।

वाड्रफनगर शिक्षा विभाग के चपरासी नितेश रंजन पटेल से एरियर की राशि रिलीज़ करने के नाम पर सहायक ग्रेड-2 के बाबू गौतम सिंह ने 20 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी शिकायत उसने सरगुजा ACB की टीम से कर दी।

ACB ने ट्रैप कर रिश्वत लेते बाबू को पकड़ा 

मंगलवार को नितेश पटेल रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 12 हजार रुपए देने के लिए BEO ऑफिस गया था। लेकिन इससे पहले ही ACB ने ट्रैप कर बाबू को पकड़ लिया। गौतम सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एरियर की राशि रिलीज करवाने के लिए प्यून से मांगी थी घूस

ओदारी निवासी नितेश रंजन पटेल ने बताया कि, वो मिडिल स्कूल चलगली में प्यून के पद पर पदस्थ है। एरियर की राशि रिलीज़ कराने के लिए गया था। जहां बाबू गौतम सिंह ने एरियर निकलवाने के बदले 20 हजार रिश्वत की मांग की थी।