Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

स्कूल के शौचालय का स्थिति दयनीय, छात्र छात्राएं शौच करने खुले आसमान में जाने को मजबूर

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सुरजपुर। जिले के प्रेमनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत हरियरपुर स्कूल के पण्डो जनजाति के बहुमूल्य क्षेत्र के प्राथमिक शाला स्कूल की हालत दयनीय है। गौरतलब है कि प्रेमनगर विकास खंड के प्राथमिक शाला ठोर ठिहाई संकुल केंद्र महेशपुर के संकुल प्रभारी प्रभारी स्कूल में हालत दयनीय है। स्कूल को प्रति वर्ष शाला विकास समिति के नाम पर आने वाले हजारों रुपए राशि, संकुल समन्यवक को प्रति वर्ष हजारों रुपए राशि मिलने के बाद भी स्कूल के बच्चे शौचलाय जर्जर है। इस स्कूल में करीब 30 बच्चे अध्यन करते है। जिसके बाद भी स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा शौचालय का मरम्मत नही कराया गया है। इस स्कूल को वर्ष 2021- 22 से 2023- 24 तक स्कूल को करीब 25 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुआ है। उक्त राशि शाला के विकास, लिपाई पुताई और छोटा मरम्मत के लिए  प्राप्त हुआ था। जिसके बाद भी प्रधान पाठक और संकुल समन्वय के द्वारा स्कूल परिसर के शौचालय का मरम्मद नही कराया गया है। बल्कि फर्जी पिपिए के माध्यम से राशि गमन कर दिया गया है।

 इस स्कूल के परिसर में 3 शौचालय है। जिसमें से दो शौचालय का छत नही है। जो खंडहर हो चुका है। और एक शौचालय का भवन ठीक है। किंतु इस शौचालय में सेफ्टिक टैंक टूट चुका है। शौचालय के सेफ्टिक टैंक का ढक्कन टूटा हुआ है। जिस कारण छात्र छात्राएं खुले में शौच करने के लिए जाने को मजबूर है। इस स्कूल में पदस्थ संकुल समन्वयक रामराज सिंह पदस्थ है। इसके बाद भी स्कूल में शौचालय का मरम्मत नही होना कई तरह के सवाल खड़े करते है।
 इस संबध में हमर उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष सीपी साहू ने बताया कि ये घोर लापरवाही है। स्कूल में राशि आता है। इसके साथ ही संकुल में राशि आया है कुछ हजार रुपए ही लगाकर संकुल समन्वयक के द्वारा मरम्मत कराया जा सकता था। किंतु नही कराना ये घोर लापरवाही को दर्शाता है। उच्च अधिकारी से पत्र लिख कर लापरवाह प्रधान पाठक, संकुल समन्वयक पर कार्यवाही की मांग की जाएगी।