कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
सूरजपुर - संकुल केंद्र कौशलपुर में शिक्षक पालक बैठक आयोजित हुई। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा की पूजा नकना सरपंच सुंदर सिंह कौशलपुर सरपंच प्रतिनिधि चंद्रबोश सिंह शिक्षाविद ओंकारनाथ राजवाड़े के द्वारा की गई ।शासन द्वारा निर्धारित 12 बिंदु पर चर्चा की गई ,क्रमश.दिलीप श्रीवास्तव,आकांक्षा शर्मा, शाहिद अहमद ,पल्लवी पांडे, राजेश कुमार देवांगन ने 12 बिंदुओं पर चर्चा किया।
पालकों से सभी शिक्षको ने वृक्षारोपण में सहयोग की अपील की ।नोडल अधिकारी भारती पटेल ने सभी को शिक्षा का महत्व समझाया ।बैठक में सरपंच सुंदर लाल ने सम्बोधित करते हुवे कहा की पालक शिक्षक मेगा बैठक में पालक और शिक्षक मिलकर सकारात्मक परिणाम के लिए कार्य करे जिससे बच्चे संस्कारी और अनुशासित रहे और अच्छे नागरिक बने ।कौशलपुर सरपंच प्रतिनिधि चंद्रबोश ने शिक्षा को जीवन का प्रकाश बताया और जीवन के अंधकार को दूर करने में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है, ओंकारनाथ राजवाड़े ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे कहा की छात्र कल का भविष्य है पालक शिक्षक मिलकर बच्चो को अच्छा नागरिक बनाए। पालकों को स्कूल शिक्षा विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष/सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संकुल समन्वयक विनय कुमार चौरसिया ने एवम आभार प्रदर्शन दिलीप श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान हीरा राजवाड़े, हंसलाल यादव, विजय सिंह, नेतराम, सुफल सिंह, संतोष, मीरा बाई, रेखा सिंह, शिक्षक जाकिर हुसैन, राजेंद्र बघेल, अंकुर गुप्ता, पल्लवी पांडे, आकांक्षा शर्मा, उमापति साहू, हेमलता चंद्रा, दिलीप श्रीवास्तव, राजेश कुमार देवांगन, शाहिद अहमद, जीतन सिंह, कृष्णा साहू एवम बड़ी संख्या में पालक उपस्थित थे