Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

बैगलेस डे पर विश्व आदिवासी दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम


कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सूरजपुर- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर विकासखंड रामानुजनगर के प्राथमिक शाला रामतीर्थ में बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मा सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण और धूप, दीप प्रज्वलित कर किया। समाज के वीर योद्धाओं और पूर्वजों को याद कर कार्यक्रम शुरू किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने आदिवासी समाज की अपनी सांस्कृतिक, परंपराओं और रीति रिवाज को प्रदर्शित किया। 
कार्यक्रम में आदिवासी नृत्य, संगीत और गायन की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय की शिक्षिका मंजुलता सतपथी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति को संरक्षित करने, आदिवासी दिवस मनाने का महत्व के बारे में बच्चों एवं पालको को जानकारी दी गई। विद्यालय की शिक्षिका ज्योति खरे ने आदिवासीयो के द्वारा जल, जंगल और जमीन के बचाव, पर्यावरण संरक्षण एवं आदिवासी भाइयो के मेहनत एवं संघर्ष के विषय मे बताया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, पालक एवं छात्र छात्रायें उपस्थित थे।