कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
सूरजपुर - भैयाथान विकासखंड क्षेत्र अंतर्गतग्राम पंचायत जगदीशपुर ( अघीनापुर) की सड़क की दुर्दशा केवटाली चौक से लेकर ग्राम पंचायत जगदीशपुर लगभग 3 किलोमीटर की यह ग्राम पंचायत की सड़क है।
जहां आज पर्यंत निर्माण कार्य नहीं होने के कारण लोग इस कीचड़ युक्त एवं उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलने को मजबूर हैं यह नहीं किया सड़क मात्रा सुनसान रास्ता है इस सड़क में आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवन, राशन वितरण केंद्र, वेटनरी हॉस्पिटल की बिल्डिंग, इत्यादि पड़ते हैं, जहां की जनसंख्या करीब 900 से अधिक है एक घनी आबादी वाली बस्ती भी इसी रास्ते में पड़ता है जिसमें छोटे छोटे बच्चे इस बरसात के मौसम में कीचड़ों से लतपत होते हुए स्कूल जाते हैं हालांकि यह नहीं कि इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर के लोगों को है लेकिन इस प्रकार की समस्याओं के समाधान किए जाने हेतु किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है हालांकि जब चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि मात्र आश्वासन देते हैं कि हमें ज़िताओ हम आपका रोड बना कर देंगे लेकिन यहां मात्र आश्वासन ही बनकर रह जाता है और आज तक कोई बनाने वाले ही नहीं आए ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार से इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधि नेता मंत्री को अवगत कराया गया है दिखाया भी गया है लेकिन सिर्फ चुनाव जीतने तक ही नेता का ध्यान आकर्षित रहता हैं।