Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

रेहर खदान में दो दर्जन से अधिक कबाड़ चोरों ने बोला धावा

त्रिपुरा बटालियन के हथियारबंद जवानों ने दौड़ाया तो बुलेट छोड़ भागे चोर 

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सुरजपुर - एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के रेहर खदान में रविवार की देर रात दो दर्जन से अधिक हथियारबंद कबाड़ चोरों ने अचानक धावा वा बोल दिया बड़ी संख्या में पहुंचे कबाड़ चोरों ने सुरक्षाकर्मी व खदान के कर्मियों को धमकाते हुए चुप रहने ,होशियारी नहीं दिखाने, अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी फिर खदान के स्टोर सहित परिसर की तलाशी लेने लगे इधर चोर खदान में पड़े लोहे की सामग्री व केबल को ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे तभी त्रिपुरा बटालियन का पेट्रोलिंग अचानक खदान की चेकिंग के लिए पहुंच गया हथियारबंद जवानों को देखते ही कबाड़ चोर अंधेरा का फायदा उठाकर इधर-उधर भागने लगे इस दौरान जवानों ने पूरे खदान परिसर सहित चार दिवारी की दोनों और चोरों की तलाश किया लेकिन तब तक बदमाश पास के जंगल में जा धुसे तलाशी अभियान के दौरान त्रिपुरा राइफल के जवानों ने मौके से एक बुलेट बाइक बरामद किया बरामद बुलेट का नंबर सीजी 29 एएफ 8873 को जप्त कर लिए जिसे सुरक्षाकर्मियों ने कोतवाली पुलिस को सौंप दिया जानकारी के मुताबिक वहीं तलाशी के बाद कबाड़ चोरों की सरगना केनापारा तेलाई कच्छार निवासी मुकेश सोनी जो हाल ही में चोरी डकैती के मामले में जेल से छूट कर जमानत पर बाहर आया है उसके बाद करंजी निवासी कामरान ऊर्फ राजा , नरेंद्र राजवाड़े जवानों के हाथ लग गए जिन्हें जवानों ने खूब मरम्मत कर उनकी तस्वीर लेकर उन्हें छोड़ दिया रेहर खदान पिछले 1 नवंबर से सीटीओ के अभाव में बंद पड़ी है !कई मामलों में है शामिल , कबाड़ चोरों की सरगना- जयनगर थाना क्षेत्र का शातिर कबाड़ माफिया मुकेश सोनी, के नाम जयनगर भटगांव करंजी लटोरी सहित अन्य थानों में खदानों से केबल ,कबाड़, कोयला चोरी के कई मामले पंजी कृत है उसने खदानों में डकैती के लिए स्थानीय 40 - 50 युवाओं की टीम तैयार की हुई है जो उसके साथ काम करते हैं इसके अतिरिक्त उसके पकड़े जाने जेल जाने की स्थिति में भी काम बंद ना हो इसके लिए निरंतर काम करते हैं केबल चोरी मामले में विश्रामपुर पुलिस ने तांबा खपाने के दौरान उसे यूपी से गिरफ्तार भी किया था उसने खुद की पिकअप भी रखी है जिससे चोरी का समान की अफरा तफरी करता है जिले की कोतवाली पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर ही रही है