कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
सूरजपुर - एस ई सी एल विश्रामपुर के गायत्री भूमिगत खदान में प्राइवेट ठेका कंपनी गेनवेल कोमोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विगत कुछ दिनों में गायत्री खदान के निकटतम सभी पंचायत के स्कूलों में सामाजिक जिम्मेदारी के तहत स्कूल छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध गुणवत्ता युक्त पेय जल हेतु वाटर कूलर और वाटर प्यूरीफायर प्रदान किया गया।
गेनवेल कंपनी के द्वारा प्रदान किए गए सामग्री से स्कूली बच्चे काफी हर्षित व उत्साहित हैं। साथ ही गेनवेल कंपनी अपने ठेका श्रमिको को समय समय पर प्रोत्साहन उपहार प्रदान करती है जिससे ठेका श्रमिक अपने कार्य गुणवत्ता को लेकर प्रोत्साहित रहें। कंपनी के इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए ग्रामवासी व ग्राम प्रतिनिधि गेनवेल कोमोसेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को धन्यवाद करते हैं।
गायत्री खदान के निकटतम ग्राम प्रतिनिधि व ठेका श्रमिको का ये भी कहना है की कंपनी के आने से ग्रामीणों को अधिकतम रोजगार का लाभ मिला है और उचित मानदेय श्रम राशि प्रदान होने से ग्रामीण ठेका श्रमिक बहुत ही खुश हैं।
गेनवेल कंपनी द्वारा पिछले वर्ष गायत्री खदान के निकटतम पंचायतों के युवक/युवतियों को विभिन्न खेल सामग्री प्रदान की गई ताकि बच्चो में खेल कूद के प्रति रुचि बढ़े और अनावशयक क्रियाओं से दूर हो। ग्रामवासियों को रात्रि पहर में स्ट्रीट लाइट के आभाव में सरक से आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी और इस परेशानी को देखते हुए गेनवेल कंपनी ने विभिन्न पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट प्रदान किया जिसका आभार ग्रामवासी प्रकट करते हैं।