Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

रिहायशी इलाके में अवैध रूप से पटाखा भंडारण करने के मामले में पर मुकदमा, गिरफ्तार

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

बैकुंठपुर/कोरिया। जिस जगह पर पटाखे बनाने का कार्य चल रहा था उस जगह का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब ही पुलिस हरकत में आई और बैकुठपुर सीटी कोतवाली की टीम के द्वारा आरोपी व्यक्ति के छत पर विस्फोटक सामग्री के साथ पटाखे बनाने में इस्तेमाल होने वाले सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही की गई।

इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया की मुखबिर के द्वारा थाने में सूचना मिली थी की डबरीपारा में रहने वाला एक व्यक्ति घर की छत के ऊपर पटाखे निर्माण का कार्य कर रहा है सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस के द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की गई।
जिस जगह पर छापेमारी की कार्यवाही की गई उस जगह पर पटाखे बनाने का कार्य किया जा रहा था। उस जगह से भारी मात्रा में पटाखे बनाने की सामग्री जप्त की गई। जिसमे गन पाउडर, सोडा, सुतली, बारूद तराजू को थाना प्रभारी के द्वारा जप्त किया गया है। और आरोपी के ऊपर विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। विस्फोटक अधिनियम 1884, ९ (ख) (१)(क) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 288 के तहत कार्यवाही की गई।

मोनिका ठाकुर ने आगे बताया सूचना मिल रही है इसमें और कुछ और लोग भी सलग्न है। इसमें आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।