Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

सड़क पर बांध रहे मवेशी, आवागमन हो रहा प्रभावित


कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सूरजपुर संवाददाता- ग्राम पंचायत नारायणपुर के स्कूली बच्चे भी हैं परेशान, एक वर्ष पहले थाना प्रभारी ने लगाई थी फटकार..!

रामानुजनगरः विकासखंड के ग्राम पंचायत नारायणपुर के माध्यमिक शाला व प्राथमिक शाला माझापारा स्कूल के बच्चे व शिक्षक आवागमन की असुविधा से खासे परेशान हैं। कच्ची मिट्टी मुरूम की संकरी सड़क पर मोहल्ले के लोगों द्वारा मवेशी बांध देने से यह समस्या उत्पन्न


बारिश के मौसम में एक तो सड़क में कीचड़ है उस पर मवेशी बांध दिए जाने से बच्चों और शिक्षकों को आने जाने में बड़ी दिक्कत हो रही है। 

माझापारा का यह दोनों स्कूल मुख्य बस्ती से दूर है और हर साल इस सीजन में यह समस्या खड़ी हो जाती है। गत वर्ष 2023 में यह समस्या समाधान हेतु पुलिस थाना तक पहुंच गया था, जहां थानेदार द्वारा मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को फटकार लगाई गई थी तथा ग्रामीणों के बीच लिखित में एक समझौता हुआ था कि अब से सड़क पर मवेशी नहीं बांधेंगे। मगर समय बीतने के साथ पुनः लोग सड़क पर मवेशी


बांधने लगे जिससे फिर से वही समस्या खड़ी हो गई। कीचड़ से लथपथ इस रास्ते पर स्कूल आने जाने में बच्चों को डर के साथ कपड़े खराब हो जाते हैं तो वहीं शिक्षकों को गाड़ियों से आने जाने में बड़ी दिक्कत होती है। प्रशासन से शिक्षकों ने अविलंब इस समस्या से राहत दिलाए जाने की मांग की है!