Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

आख़िर क्या सच में ? समूह अध्यक्ष फर्जी दस्तख़त के सहारे चला रही है सपकरा पंचायत कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान


समूह के सदस्य आखिर क्यों अपनी ही अध्यक्ष पर अविश्वास प्रस्ताव जताते हुए ज्ञापन लेकर पहुंचे एसडीएम कार्यालय 

क्या अविश्वास प्रस्ताव पर प्रशासन करेगी लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के राशन वितरण रद्द

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सुरजपुर - जिले के सुरजपुर विकासखंड क्षेत्राअंतर्गत ग्राम पंचायत सपकरा में शासकीय उचित मूल्य दुकान सपकरा के दुकान क्रमांक 392009018 है जो दस सदस्यों से बनी लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह ही वर्षों से संचालन कर रही है उसी समुह के सदस्य अपने ही अध्यक्ष के ऊपर राशन वितरण में गड़बड़ी, फर्जी दस्तखत कर बैंक से लेनदेन, राशन वितरण करते समय लोगों से दुर्व्यवहार, का आरोप लग रही है जो लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष के द्वारा अपने ही सदस्यों को समूह से निकालने संबंधित मामलों को लेकर समूह के बाकी सदस्य ज्ञापन सौंपने पहुंचे एसडीएम कार्यालय !! 
क्या सही है?? पीडीएस वितरण को लेकर लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह सदस्य अपने ही अध्यक्ष पर लगाए आरोप

 लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने बताया की अध्यक्ष के द्वारा दो वर्षों से राशन वितरण कर रहे हैं हम लोगों के अध्यक्ष हम लोगों कि फर्जी दस्तख़त कर लगातार कइ महीनों से बैंक से लेनदेन करती रही है साथ ही 1 वर्ष से ना ही बैठक में बुलाती है ना राशन वितरण कि फायदा मुनाफा की जानकारी देती है ना ही खाता - बही कि जानकारी देती है कुछ दिनों पूर्व राशन वितरण में कमी आने पर सभी सदस्यों की राशन को भी लोगों में वितरण कर दी है और हम लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी करती है और हम लोगों को धमकी देते हुए समूह से निकल भी दी है जिससे हम लोग अध्यक्ष के प्रति अविश्वास प्रस्ताव जताते हुए इन सभी संबंधित शिकायतों के साथ हम लोगों के समूह से राशन वितरण को रद्द करते जिला प्रशासन व एसडीएम से न्याय की गुहार लगा रहे हैं !!
आख़िर क्या सच में ? समूह अध्यक्ष फर्जी दस्तख़त के सहारे चला रही है सपकरा पंचायत कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान

 सपकरा पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने बताया कि लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह सदस्यों के द्वारा अपने अध्यक्ष के प्रति फर्जी दस्तख़त कर बैंक से लेनदेन , खाता - बही कि जानकारियों से न करना,समूह में फायदा - मुनाफा की जानकारी नहीं देना , बाकी सदस्यों को समूह से बाहर निकालने, संबंधित बैठक रखी गई थी हम लोगों द्वारा अध्यक्ष को समझाइए भी दी गई थी की आपस में ही मामला सुलझा ले लेकिन लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष हम लोगों के प्रति भी धमकी चमकी पर उतारू हो जाती है जो अध्यक्ष का रवैया सही नहीं है हम लोग सिर्फ समझाइए कर सकते हैं जो किए भी है ओर फर्जी दस्तख़त के बारे में जांच का विषय है जो प्रशासन करेगी !!

क्या अविश्वास प्रस्ताव पर प्रशासन करेगी लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के राशन वितरण रद्द
 
जिले में स्वयं सहायता समूह द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी, हेरा - फेरी के कई ऐसे मामले आ चुके हैं अब देखना यह है कि सपकरा पंचायत के शासकीय राशन वितरण के कालाबाजारी कहें या फर्जी हस्ताक्षर के सहारे चला रहे लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष पर प्रशासन करेंगी कार्यवाही कि सिर्फ कागजों में ही होगी जांच या फिर बाकी समूह सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव जताने पर सपकरा पंचायत कि राशन वितरण होगी रद्द !!