कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
सूरजपुर/प्रेमनगर - शासकीय नवीन महाविद्यालय प्रेमनगर जिला सूरजपुर (छ.ग.) मे दिनांक 11 सितम्बर 2024 को वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों एवं लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक पेड़ माँ के नाम वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जुलाई माह मे संक्षिप्त रूप से हुआ था जिसका वृहद स्तर पर आज सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।आज के इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी सुश्री रेखा जायसवाल ने महाविद्यालय मे अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को पौधे के महत्व और उसके पर्यावरणीय प्रभाव को बताते हुए अपनी- अपनी माँ के नाम एक पौधा लगाने एवं उसकी देखभाल करने के लिए शपथ दिलाया गया एवं “ प्रकृति को हरा भरा बनाना है, माँ के नाम एक पेड़ लगाना है “ नारे के साथ उनके नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री हरिशंकर को दी गई थी, जिन्होंने एनएसएस के वालंटियर्स के साथ मिलकर इसका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया।
उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में कुल 70 फलदार, छायादार तथा औषधीय पौधे रोपित किए गए। रोपित पौधों में अमरुद , आम, कटहल, नीम, पपीता, जामुन, सागौन, बेल, नींबू आदि शामिल रहें। इसके अतिरिक्त कुछ सजावती पौधों को भी रोपित किया गया। इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर्स ने अपने उत्कृष्ट कार्यशैली का परिचय देते हुए फ्रंट कमांड को संभाला तथा युथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स ने लास्ट कमांड को संभालते हुए कार्यक्रम को सरलतापूर्वक पूर्णता प्रदान की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकायों के विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपनी सहभागिता प्रदान की जिनमें सहायक प्राध्यापक श्री हीरालाल सिंह, श्री रवि शंकर उर्रे, अतिथि व्याख्याता डॉ. संजय कुमार वर्मा, श्री मनबोध कुजूर, श्री जयशंकर भूमिजन, श्रीमती प्रियंका तिवारी, श्री गंगा राम साहू, कम्प्यूटर ऑपरेटर सुश्री शकुंतला, ग्रंथपाल श्रीमती पुनीता, भृत्य श्रीमती सुभीया सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के वॉलंटियर्स आरती साहू, सुषमा साहू, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार, मोनिका सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, नवीन सिंह, भोला राम, सरिता आदि उपस्थित रहें।