Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

पटना में लाखों की लागत से निर्मित शासकीय भवन विगत कई वर्षों से पड़ा खाली


कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

पटना/कोरिया- ग्राम पंचायत पटना बाजारपारा स्थित सामुदायिक भवन विगत कई वर्षों से खाली पड़ा है, इसे उपयोग में लाने की आवश्यकता है परन्तु पंचायत प्रतिनिधि इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे। 

बता दें की वर्ष 2005 में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था, जिसमे कुछ वर्ष तहसील कार्यालय का संचालन हो रहा था, उसके बाद से वर्तमान स्थिति तक ये भवन खाली पड़ा है, ये सिर्फ़ कचरा रखने के काम आ रहा है। 

अब सवाल ये पैदा होता है कि मेन मार्केट में लाखों की लागत से निर्मित भवन को उपयोग मे आखिर क्यों नहीं लाया जा रहा है। जिम्मेदारों को इस कीमती भवन को उपयोग में लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।