शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजनगर में एक बार फिर लगा छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप
शिक्षिका के कार्य व्यवहार में सुधार लाने हेतु दिया चेतावनी
कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव
सूरजपुर - सूरजपुर जिले विकास खण्ड रामानुजनगर में छात्र को प्रताड़ित करने का आरोप सामने आया है - पालक श्री सुनील कुमार पाण्डेय, प्रतिपाल्य सृजन पाण्डेय, छात्र कक्षा 11 वी के द्वारा विद्या जायसवाल संबंध में दिनाँक 19.09.2024 को निम्नांकित शिकायत प्राचार्य के पास किया गया है।
मेरे पुत्र सृजन पाण्डेय को विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती विद्या जायसवाल द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। पुत्र सृजन पाण्डेय को बिना किसी वजह प्रार्थना के पश्चात शिक्षिका श्रीमती विद्या दायसवाल द्वारा यह कहा गया है कि तुम सुविचार मत बोलो, अपने आप को मोटिवेट करो। स्कूल के बैग को लेकर तुम माडलिंग करने को आते हो क्या? मेरे पुत्र सृजन पाण्डेय को शिक्षिका श्रीमती विद्या जायसवाल द्वारा सभी बच्चों के सामने नए-नए तरीके से अपमानित करती है।
दिनाँक 18:09:2024 को आयोजित पेरेंट्स मीटिंग में शिक्षिका श्रीमती विद्या जायसवाल द्वारा मेरे पुत्र के दोस्त - वशिष्ट श्रीवास, कक्षा 11 वीं के पिता की यह कहा गया कि आप अपने पुत्र वशिष्ट श्रीवास को सृजन पाण्डेय के साथ मत रहने दें अन्यथा आपका लडका बर्बाद हो जाएगा। शिक्षिका श्रीमती विद्या जायसवाल द्वारा मेरे पुत्र को रोज किसी न किसी तरीके से अपमानित करने के कारण मेरा पुत्र सृजन पाण्डेय यह कह रहा है कि आज से में स्कूल नहीं जाउँगा, मैं बुरा हूँ, गलत हूँ तो मुझे मरना ही अच्छा है। मेरा पुत्र आत्महत्या करने के लिए तैयार बैठा है।
इस शिकायत के आधार प्राचार्य द्वारा शिक्षिका को चेतावनी पत्र जारी कर निर्देश दिया गया हैं कि आप अपने कार्य व्यवहार में तत्काल सुधार लाएँ और इस प्रकार के शिकायत की कदापि पुनरावृत्ति न हों, अन्यथा आपकी विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।