Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

एंटी करप्शन ब्यूरो प्रधान आरक्षक ने पुलिस वालों पर जुआ प्रकरण में फसाने का लगाया आरोप

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

आख़िर एफआईआर दर्ज में घटनास्थल से ही मुचलका रिहा कर दिया गया तो फिर बिश्रामपुर थाना क्यों लाया गया

 एफआईआर ही झूठी है ना किसी का मोबाइल लोकेशन,ना घटना स्थल, पूरी कार्यवाही योजनाबद्ध, साजिश, बदले की भावना से की गई है - सबीउल्ला खान

सुरजपुर - जिले में कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा से ही पुलिस प्रशासन सुर्खियों में रहती है हमेशा ही पुलिस प्रशासन पर आरोप प्रत्यारोप लगते ही रहते हैं वही जिले के बिश्रामपुर थाना का नया मामला की पुलिस एसीबी के प्रधान आरक्षक को योजना बहुत तरीके से जुआ के झूठी प्रकरण में फसाने का आरोप लग रहे हैं जानकारी के अनुसार विश्रामपुर थाना क्षेत्रांतर्गत करंजी चौकी व बिश्रामपुर के संयुक्त टीम द्वारा पिछले दिनों खोंपा गांव में जुआ खेलने के मामले में गिरफ्तार किए गए एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रधान आरक्षक ने आईजी और एसपी से की शिकायत में उसे झूठी प्रकरण में फसाई जाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की व बिंदुवार जांच कर कर न्याय की गुहार लगाई है जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो अंबिकापुर में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ सबीअल्लाह ख़ान की शिकायत पर पुलिस अधिकारी द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है। 



योजनाबद्ध तरीके से मुझे पुरानी रंजिश से फसाने की कोशिश की गई

उसका कहना है कि एसीबी की टीम ने करीब दो मह पूर्व रामानुज नगर थाने में ट्रेप कार्यवाही करते हुए सहायक उप निरीक्षक माधव सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था उस टीम में वह भी शामिल था इस दुर्भावनावस मुझे जुए के प्रकरण में झूठा फसाया जा रहा है शिकायत में उसने घटना समय की उसकी टावर लोकेशन की जांच करने की मांग की है साथ ही उसने आरोप लगाया है कि जुए के फड में रकम भी दर्शाइ गई है और जब घटनास्थल पर आरोपितों की गिरफ्तारी दर्शाते हुए जुआरियों को मुचलके पर रिहा करना बताया गया है उस समय पुलिस ने उसे जबरन विश्रामपुर थाने में बैठा रखा था जो उस दिन के शाम थाने की सीसीटीवी फुटेज की जांच में स्पष्ट हो जाएगा।

 निष्पक्ष जांच कर , न्याय की मांग 

उसका कहना है कि जब वह घटनास्थल पर था ही नहीं तो उसकी गिरफ्तारी घटना स्थल से कैसे संभव है उसने पूरे बिंदुओं की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है शिकायत पर आला अधिकारी ने जांच शुरू भी कर दी है !!