Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

पत्रकार कल्याण संघ ने किया तुगलकी आदेश का विरोध, बीईओ ने किया निरस्त,कहा हुई थी लिपिकीय त्रुटि



संघ ने पारित किया था निंदा प्रस्ताव

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

अम्बिकापुर /छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ सरगुजा का जिला स्तरीय बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के लखनपुर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा जारी तुगलकी आदेश करने के विषय पर संघ के समस्त अधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा पर असहमति जताते हुए संघ के द्वारा ठोस कदम उठाए जाने की बात कही जिस पर जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार समस्त पत्रकारों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सभी खबरों का बहिष्कार करते हुए बैठक में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं संघ पदाधिकारीयों द्वारा बताया गया कि जब तक इस संबंध में संतोष जनक कार्रवाई नहीं होती है तब तक शिक्षा विभाग के सकारात्मक खबर एवं कार्यक्रमों की खबर संगठन के सभी सदस्यों के द्वारा नहीं चलाया जाएगा। वहीं इस संबंध में जिम्मेदार उच्चाधिकारीयों को ज्ञापन सौंप कर संबंधित आदेश पर संगठन के समस्त सदस्यों के द्वारा कार्यवाई मांग किया जाएगा।
 इस प्रकार के संगठन के पत्रकारों के आक्रोश के बाद विभाग के संबंध विकासखंड शिक्षा अधिकारी लखनपुर के द्वारा आज एक आदेश जारी करते हुए कहा गया कि पत्रकारों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाना हम सब की जिम्मेदारी है तथा जो आदेश जारी किया गया था उसमें पत्रकारों को ठेस पहुंचाना यह विभाग की मंशा नहीं थी कुछ त्रुटि वंश इस प्रकार का आदेश जारी हो गया था। इसलिए इस आदेश को स्वत. निरस्त किया जाता है तथा आगे इस प्रकार का कार्य न दोहराई जाए इस पर विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस संबंध में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने कहा कि हमारा संगठन लगातार पत्रकारों के हित में कार्य कर रहा हैं ।
यदि उनके हित को लेकर के किसी भी प्रकार का परेशानी होगी तो उसे बर्दास्त नहीं नहीं जाएगा इस कार्यवाही में मुख्य रूप से जिला महासचिव प्रफुल्ल कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, इमरान अंसारी, जिला प्रवक्ता कन्हाई राम बंजारा, जिला सचिव आमोद तिवारी, भूपेंद्र कुमार राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष लखनपुर राजेश प्रसाद गुप्ता, प्रमाण राजवाड़े, धर्मेंद्र झरिया, समीम खान, हाशिम खान, विकास अग्रवाल, प्रिंस सोनी, इबरार खान, कार्यालय प्रभारी उधर पाल राजवाड़े, ब्लॉक उपाध्यक्ष ओम नारायण ब्लॉक सचिव महफूज हैदर, जमुना प्रसाद, डॉ.मंतोष विश्वास, सूरज कुमार सहित अन्य पत्रकार साथियों का इस पर विशेष योगदान रहा।