भाजपा सरकार की नाकामी एवं पुलिस की विफलताओं से हुई हैं बलौदा बाजार हिंसा कांड
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व सतनामी समाज के साथियों को झूठे केस में फंसाकर किया जा रहा हैं परेशान
भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने कांग्रेस व युवा कांग्रेस, NSUI कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में जूलूस यात्रा
पटना कोरिया। छ०ग० प्रदेश में भाजपा सरकार की नाकामी एवं पुलिस की विफलताओं से हुई बलौदा बाजार हिंसा कांड में कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय बन्जारे एन०एस०यू०आई० विधानसभा अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा, अजीत कोसले एवं एस.एस.यू.आई. एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व सतनामी समाज के साथियों को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजे जाने व पिछले कई महीनों से उन्हें व उनके परिवार जनों को जबरन परेशान करने व मानसिक रूप से प्रातड़ित करने व भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने कांग्रेस व युवा कांग्रेस एन०एस०यू०आई० कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज के विरोध में युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुश्री पलक वर्मा जी सप्रभारी श्री ज्ञानेन्द्र शुक्ला जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी आदेशानुसार आगामी 01 सितम्बर 2024 को युवा कांग्रेस कोरिया द्बारा जिला स्तरीय मशाल जुलूस यात्रा निकाल कर अपना विरोध दर्ज करवाएगी ।
स्थान- पटना ईमली चौक से आदर्श चौक तक (मशाल जुलूस का रूट), दिनांक- 01.09.2024, समय सायं- 7.00 बजे

