Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

जिले में अवैध खनन परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई, चार वाहन जप्त


कोरिया टाईम्स मुख्य संपादक राम सजीला यादव

कोरिया- जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खनि अधिकारी और उनकी टीम ने तहसील पटना और बैकुण्ठपुर में कार्रवाई करते हुए चार वाहनों को अवैध खनिज परिवहन में पकड़ा। कार्रवाई के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 15ए 8881, सीजी15 एसी 2042 और सीजी 04 जेडी 8830, जिनमें खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन हो रहा था तथा वाहन क्रमांक सीजी16 सीएच 4388, जिसमें रेत का अवैध परिवहन हो रहा था, को जप्त किया गया हैं।

 इन सभी जप्त वाहन निकटतम थानों में अभिरक्षा में रखे गए हैं।उल्लेखनीय है कि इन वाहन मालिकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के नियम 71 और खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। इन पर नियमानुसार अर्थदंड जमा कराया जाएगा। जिला खनिज अधिकारी ने जानकारी दी है कि जिले में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा ताकि खनिज संपदा का संरक्षण सुनिश्चित हो सके।