कोरिया टाईम्स ब्यूरो रघुवर यादव (सोनहत)
सुरजपुर/ जरही- पुलिस हेडक्वार्टर, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित परीक्षा सूबेदार/ S.I./ प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा-2021 में नगर पंचायत जरही के एक्स आर्मी लकेश्वर यादव "सब-इंस्पेक्टर" के पद पर चयन होने से परिवार सहित गांव में खुशी का माहौल है।
लकेश्वर यादव ने 2002 से 2018 तक 16 वर्ष आर्मी मे सेवाएं दी हैं, वर्तमान समय पर 2019 से SBI मे सिक्युरिटी गार्ड के पद पर पदस्थ हैं, ड्यूटी के साथ सेल्फ स्टडी के माध्यम से बिना थके और बिना रुके उनकी धैर्य, परिश्रम, लगन और मेहनत निरंतर नियमित सही दिशा में अभ्यास ने उन्हें यह सफलता दिलाई है, सभी गणमान्य नागरिको सहित दोस्तों द्वारा सब इंस्पेक्टर बनने पर बधाई एवं उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही है, पूरा परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
नव नियुक्त सब इंस्पेक्टर लकेश्वर यादव ने बताया कि विगत तीन वर्ष तक सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा परिणाम के फाइनल रिजल्ट का इंतजार किए आज चयन होने पर बहुत अच्छा लग रहा है परिवारजन भी बहुत खुश है पुलिस विभाग द्वारा दिए गए दायित्वों एवं कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगा।