Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

सीएम शाला मरम्मत में जमकर हुआ भ्रष्टाचार, जनपद पंचायत शिक्षा समिति के सदस्यो ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की गई मांग

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

जिले के विकासखंड रामानुजनगर में दम तोड रही सीएम स्कूल जनत योजना, राशि खर्च हुआ लेकिन स्कूलों की हालत जस की तस ??

खंड शिक्षा अधिकारी के उपर आखिर क्यों नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही, कई सवाल हो रहा खड़े ??

रामानुजनगर शिक्षा अधिकारी के ऊपर आखिर किस राजनैतिक पार्टी या प्रशासनिक अधिकारियों का हैं बचाने में हाथ?


सूरजपुर- रामानुजनगर जनपद शिक्षा समिति के सदस्यों ने विकास खंड रामानुजनगर के विभिन्न स्कूलों में सीएम जतन योजना से हुए स्कूलों के मरम्मत कार्य पर हुए भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी पर जांच कर कड़ी कार्यवाही के मांग कर शिकायत पत्र कलेक्टर को सौंपा। 



जनपद पंचायत रामानुजनगर के शिक्षा समिति सदस्य हेमेंद्र साहू (सभापति निर्माण समिति) परमेश्वर सिंह औरकेरा (सभापति वन समिति) अमर सिंह (सभापति सहकारिता) एवं श्रीमती प्रमिला साहू (सभापति महिला बाल विकास) ने सूरजपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री एस जयवर्धन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। समिति सदस्यों ने पत्र के माध्यम से स्मरण कराया कि  रामानुजनगर विकाश खंड दो सौ से ज्यादा स्कूलों में सीएम जतन योजना से मरम्मत कार्य स्वीकृत हुए थे। यह कार्य विकास खंड शिक्षा अधिकारी रामानुजनगर पंडित भारद्वाज के देखरेख में कार्य हुए। कार्य पूर्ण होना भी बता दिया गया किंतु अधिकांश मरम्मत कार्य अत्यंत घटिया स्तर के हैं। अधिकारी गुणवत्ता का जांच नहीं किए तथा 30 से 40 प्रतिशत कमीशन खोरी किए। इस योजना से स्कूलों की मरम्मत संबंधी कार्य हो सकता थे किंतु कमीशन वसूली, लापरवाही एवं अधिकारियों की उदासीनता से नौनिहालों का अच्छे सुंदर वातावरण युक्त स्कूल में पढ़ने का सपना सपना ही रह गया। सदस्यों ने कहा गत एक अक्टूबर को कलेक्टर, कमिश्नर, शिक्षा सचिव एवं मुख्य सचिव को को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है। कलेक्टर ने बातों को गंभीरता से सुनकर जांच कर दोषी पाए जाने पर कार्यवाही का भरोसा तथा स्वागत के लिए समिति सदस्यों का आभार प्रगट किया। इस अवसर पर स्वागत करने वालों में  परशुरामपुर सरपंच लालकेश्वर सिंह, विजय साहू एवं मानिकपुरी शामिल थे।