Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

युवा उत्सव मे नौकरशाही हावी, जनप्रतिनिधियों की हो रही उपेक्षा

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सूरजपुर/ रामानुजनगर:- विदित हो कि रामानुजनगर में कलेक्टर के निर्देश पर युवा उत्सव का आयोजन हॉयर सेकेंडरी स्कूल मैदान में दिनांक 28 नवंबर 2024 को किया गया। अब इसे विडंबना कहिए या कार्यक्रम प्रभारी का तुगलकी फरमान या फिर अज्ञानता कि ब्लॉक मुख्यालय के सरपंच सहित किसी भी जनप्रतिनिधि को मंच में स्थान नहीं दिया गया और न इसकी सूचना दी गई, जिसकी चर्चा चौक चौराहों में सुनी जा सकती है।

कार्यक्रम के मुख्यातिथि एसडीएम तो विशिष्ट अतिथि और अध्यक्ष कौन ?

छत्तीसगढ़ शासन के इस युवा उत्सव के मुख्य अतिथि एसडीएम अजय मोडियम रहे किन्तु विशिष्ट अतिथि और कार्यक्रम के अध्यक्षता कौन कर रहे थे, यह अज्ञात रहा।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई सूचना

ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव में स्थानीय सरपंच तथा अन्य किसी भी जनप्रतिनिधि को सूचना देना जरूरी नहीं समझा गया जबकि छत्तीसगढ़ शासन का स्पष्ट गाइडलाइन है कि जनप्रतिनिधि या गणमान्य नागरिक ही मुख्य अतिथि की कुर्सी पर आसीन होंगे जहां इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी भी नदारत रहे।

कार्यक्रम में किया गया खानापूर्ति

हालांकि कार्यक्रम की महज खाना पूर्ति कर पूरा कर लिया गया, किन्तु स्थल पर न टेंट पंडाल दिखा और न ही दर्शक दीर्घा और ग्रामीण, अभिभावकों के लिए बैठने की सामान्य सी व्यवस्था किसी प्रकार से की गई थी।

जब जिला टीम ही निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रही तो धरातल पर क्या की जा सकती है उम्मीद ?

इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट हो गया कि आदिवासी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, जब शासकीय विभाग की जिला टीम ही शासन के निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं तो फिर ग्राउंड लेवल के शासकीय अमले से क्या उम्मीद की जा सकती है ? 

क्या प्रशासन करेगी जिम्मेदारों पर कार्यवाही 

जिला प्रशासन को संबंधित जिम्मेदारों पर कार्यवाही करते हुए भविष्य में ऐसी गलती ना हो इस हेतु कड़े निर्देश जारी कर प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करना चाहिए, जिससे कि लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक व्यवस्था में जनप्रतिनिधि, गणमान्य और आम नागरिकों को अपना उचित सम्मान मिल सके।

पैसा का हुआ बंदरबाट

छत्तीसगढ़ युवा उत्सव वर्ष 2024-25 के नाम पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 35 हजारा रुपए का महज खानापूर्ति कर बंदरबाट कर दिया गया जिसका उद्देश्य राज्य के प्रत्येक जिले से युवाओं को Thematic. Life Skill एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से वृहद स्तर पर आयोजन कर राष्ट्रीय युवा महोत्सव, 2024 हेतु राज्य के प्रतिनिधि दल का चयन करना लेकिन क्या सरकार का उद्देश्य ऐसे आयोजनों से पूरी होगी जहां आयोजक मंडल खानापूर्ति कर पैसा का बंदरबाट करते दिखाई दे रहे है।

सहायक नोडल अधिकारी पंडित भारद्वाज रामानुजनगर ने बताया की मैं विभागीय कार्य से प्रवास पर था, उक्त कार्यकम में स्थानीय प्रतिनधियों को आमंत्रण नहीं देना गलत है।