बैकुंठपुर | रविवार को नया रायपुर के राजेन्द्र नगर स्थित गुरुघासीदास सांस्कृतिक भवन में सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के युवा प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, प्रदेश प्रवक्ता कुंजलाल यादव, मीडिया प्रभारी तपेश्वर यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष परमेश्वर यादव सहित सभी जिलों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस दौरान युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। कोरिया जिले के परमानंद यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। पदभार ग्रहण करने के बाद परमानंद यादव ने कहा कि वे समाज द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। संगठन को और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। बैठक में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में यादव समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और युवा प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने एकजुट होकर समाज को संगठित करने और युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया।