Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित स्मार्ट मीटर, बिजली दरो में वृद्धि एवं बिजली कटौती के विरोध में युवा कांग्रेस ने बिजली बिल जलाकर विरोध किया विरोध


कोरिया टाईम्स ब्यूरो संतोष कुमार सूर्यवंशी 

बिलासपुर- प्रदेश प्रभारी डॉक्टर पलक वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा के निर्देशानुसार भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित स्मार्ट मीटर, बिजली दरो में वृद्धि एवं बिजली कटौती के विरोध में जिला शहर युवा कांग्रेस जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में  बिजली कार्यालय के सामने बिजली बिल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष राजू यादव एवं जिला शहर अध्यक्ष शेरू असलम के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।


 जिला अध्यक्ष राजू यादव, जिला शहर उपाध्यक्ष मों अयाज ने कहा कि जब से भाजपा सरकार में आई है, आम जनता की मुस्किले और भी बढ़ गई है आए दिन बिजली कटौती से जनता परेशान है भाजपा सरकार द्वारा लाए गए स्मार्ट मीटर की नही बल्कि स्मार्ट बिजली की जरूरत है जिनके घर 200 रुपए बिजली के बिल आते थे आज 600, 700 आ रहे, जब की ये डबल इंजन की सरकार चला रहे अगर प्रदेश नहीं संभाला जा रहा है तो मुख्यमंत्री जी को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।


आज के इस प्रोग्राम में जिला ग्रामीण अध्यक्ष राजू यादव, जिला शहर उपाध्यक्ष मो अयाज, शहर उपाध्यक्ष राज चौहान, शहर उपाध्यक्ष शांतनु मेश्राम, शहर महासचिव भूपेंद्र साहू, शहर महासचिव वक्कार खान, जिला महासचिव छोटू यादव, महेश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रांकित यादव, दीपक रजक, प्रेम सोना, मयूर शर्मा, धनंजय सोनकर, अक्षय सिंह, प्रिंस राजपूत, आशीष गेंदले, विक्की यादव, जिला शहर, जिला ग्रामीण के पदाधिकारी व कार्यकता उपस्थित थे।