Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

आखिर क्यों जनपद सदस्य का गृहग्राम ही सरकार की योजनाओं से कोसों दूर


मूलभूत सुविधाएं से वंचित करौटी बी, सड़कों की स्थिति बेहद खराब

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सुरजपर- जिले के ओडगी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करौटी बी की सड़क की स्थिति बद से बद्तर हो चुकी है इस बीच कीचड़ से सनी गांव की सड़क में सुधार के लिए ग्रामीणों द्वारा अनूठा विरोध प्रदर्शन किया गया इसमें बड़ी बात है यह कि जनपद सदस्य इंद्रमनी राजवाड़े जिनका गृहग्राम (मोहल्ले) मे सड़कों की स्थिति का हाल - बेहाल है अपने ही पंचायत कि विकास के लिए रोना रो रहे जनपद सदस्य का गृहग्राम पंचायत महज़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे 3 - 4 वर्षों में क्षेत्रों का क्या ही जीर्णोद्धार (विकास) किए होंगे ग्रामीणों ने गांव की सड़कों में फैले कीचड़ और शासन प्रशासन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर कई सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
वर्षो बीत गए लेकिन विकास के नाम पर कीचड़ ही कीचड़ - स्थानीय ग्रामीण ग्राम पंचायत करौटी बी के ग्रामीणों ने गांव की सड़क पर और सरपंच व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते रहे और बताया की ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों को अपना पद संभाले लगभग 4 साल हो गए है, लेकिन आज तक ग्राम पंचायत के करौटी बी का विकास देखने को मिल रहा है जहा आम जनता परेशान है। स्कूल के बच्चों की जुबानीस्कूल के बच्चो ने बताया की बारिश में ग्राम पंचायत के रजवारीपारा से कुम्हारपारा तक रास्ते का हाल कीचड़ ही कीचड़ हो गया है और पण्णोपारा से मेन रोड तक रजवारीपारा से ग्राम पंचायत करौटी बी से मेन रोड तक हम स्कूल जाते है तो साइकिल नहीं चला पाते कभी कभी तो कीचड़ में गिर जाते है जिससे कपड़ा गंदा हो जाता है तो हम स्कूल के बजाए घर चले जाए है जिससे हमारी स्कूल की पढ़ाई में नुकसान हो रहा है।कई बार लगा चुके है रोड बनवाने की गुहार - महिलाएग्राम पंचायत करौटी बी के महिलाओं का कहना है की हमारा आना-जाना इसी कीचड़ भरे रास्ते से होता है। कई बार हम गांव के लोगों ने सड़क बनवाने के लिए सरपंच, सचिव, अधिकारी, व जनपद सदस्य से कर चुके है जनपद सदस्य का मोहल्ला का सड़क है जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक सड़क नहीं बन सकी करोटी बी पंचायत सचिव को भी प्रस्ताव बनाकर दिए हैं फिर भी सड़क में सुधार कार्य नहीं हुआ इससे परेशान होकर हम लोगों ने गांव के इसी कीचड़ भरे रास्ते में और महिलाओं के द्वारा बताई गई है और ज्यादा दिन नहीं है चुनाव आते ही वोट मांगने हमारे दरवाजे में आना पड़ेगा तब प्रतिनिधि को फुल के माला के जगहों पर जुते कि माला बनाने की बातें कर रही है जिसको लेकर महिलाएं व स्कूली बच्चों ने जिला प्रशासन (कलेक्टर) व सरकार से जल्द से जल्द सड़क कि मरम्मत व सड़क निर्माण की मांग किए हैं !!जनपद सदस्य प्रतिनिधि सुखदेव राजवाड़े इन्होंने बताया कि हम लोग जिला प्रशासन से लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से जर्जर सड़क की स्थिति से अवगत करा चुके हैं फिर भी सड़क की वस्तु स्थिति दयनीय है