Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

गायत्री खदान में संयुक्त कोयला मजदूर संघ एवं ठेका श्रमिकों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन..


कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

जिम्मेदारों के द्वारा ठेका श्रमिकों की वेतन पर्ची फरवरी माह से प्रदान करने का आश्वासन देकर अब तक वेतन पर्ची प्रदान न करना, आखिर जिम्मेदारी किसकी होगी ??

क्षेत्र में ठेका श्रमिकों के साथ हो रहे अन्याय, वेतन भुगतान व भ्रष्टाचार, की उच्च स्तरीय जांच होगी -  अजय विश्वकर्मा वेलफेयर बोर्ड

सुरजपुर संवाददाता- एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के गायत्री खदान परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिकों के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया व जिसमें ठेका श्रमिकों के द्वारा मांगों व समस्याओं का लेकर जल्द समाधान की मांग रखे हैं जिसमें प्रबंधन के द्वारा क्रमांक 2 एवं 3 के द्वारा सभी मांगों को मानते हुए थे समय सीमा में कार्यवाही कर ठेका श्रमिकों की सभी समस्याओं का निराकरण कर मांग पूरी करने का आश्वासन दिया गया था मांग पूरी नहीं होने पर आज दिनांक को सुबह से धरना प्रदर्शन गायत्री खदान के मुख्य द्वार पर प्रारंभ हैगायत्री खदान के मुख्य द्वार पर ठेका श्रमिकों के परिवारों से एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी हूए शामिलजिसको लेकर पहले ही ठेका श्रमिकों के द्वारा प्रबंधन से कई बार पत्राचार एवं सांकेतिक आंदोलन करने के पश्चात भी प्रबंधन एवं गेनवेल कंपनी द्वारा श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया  जानकारी के मुताबिक संयुक्त कोयला मजदूर संघ पत्र के माध्यम से मांग करते हैं कि 27/ 8/2024 तक ठेका श्रमिकों की मांगों को अगर पूरा नहीं किया जाता है तो 29/ 8/ 2024 को गायत्री खदान परियोजना के मुख्य द्वार के समक्ष एक दिवसीय काम बंद हड़ताल तथा मुख्य द्वार से कोयला परिवहन कार्य को बंद करने का आंदोलन करते हुए संघ बाध्य होगा तथा आंदोलन की पूर्ण जिम्मेदारी गेनवेल प्रबंधन एवं एसईसीएल प्रबंधन की होगी गायत्री खदान परियोजना में कार्यरत ठेका श्रमिकों के परिवारों से घर की महिलाएं भी श्रमिकों की समर्थन में गायत्री खदान के मुख्य द्वार पर आंदोलन में सम्मिलित हुए !!

खदानों में कार्यरत श्रमिकों की मुख्य मांगे -वहीं संयुक्त कोयला मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग ने बताया कि ठेका श्रमिकों की मांगे जिसमें 1. सभी ठेका श्रमिकों को वेतन से कटौती होने वाले फंड की जानकारी प्रदान करना !! 2. गायत्री भूमिगत खदान में ठेकेदार मनोहर जायसवाल द्वारा उनके अधीनस्थ कार्यरत ठेका श्रमिकों को अक्टूबर माह 2022 से जून 2023 (9 माह) तक खदान में विभिन्न कार्य करने के पश्चात वेतन का भुगतान नहीं किया गया है तत्काल ठेका श्रमिकों को बील से कटौती कर श्रमिकों की वेतन भुगतान कराया जाए!!  3. सभी ठेका श्रमिकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक में सुनिश्चित किया जाए!! 4. ठेका श्रमिकों से रविवार एवं पीएच के दिन कार्य करवाने पर नियमानुसार वेतन का भुगतान किया जाए!! 5. खदान में चोटिल हुए ठेका श्रमिकों को इलाज के दौरान लगे समय अवधि का वेतन भुगतान किया जाए एवं चोट का आकलन कर कंपनसेशन प्रदान किया जाए !! 6. जून माह में स्टापिंग कार्य करने वाले 15 ठेका श्रमिक जिनकी 5 दिनों से कम उपस्थिति थी का वेतन रोक दिया गया है तत्काल वेतन का भुगतान किया जाए !!