Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

समाजसेवी व भाजपा नेता इरफान अंसारी की पहल लगातार जारी

ग्रामीण स्कूल में नवाचार के तहत डिजिटल सोच को पूरा करने बढ़ा रहे सहयोग का हाथ 

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सूरजपुर- सूरजपुर के समाजसेवी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफान अंसारी इन दिनों ग्रामीण छात्रों को स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए कई पहल करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल रुनियाडीह को पूरी तरह से डिजिटल शिक्षा की गुणवत्ता युक्त स्कूल बनाने में सहयोग करते नजर आए जहां स्कूल प्रबंधन को निजी खर्च से एक स्मार्ट टीवी प्रदान करने का सहयोग किया है।दरअसल सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने वाले इरफान अंसारी ने शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल रुनियाडीह में स्मार्ट टीवी देने का सहयोग कर ग्रामीण छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है जहा रुनियाडीह स्कूल को शिक्षको द्वारा डिजिटल शिक्षा भी देकर नवाचार का कोशिश कर रहे हैं ऐसे में इरफान अंसारी को पता चलने पर खुद भी सहयोग के लिए तत्पर होकर सहयोग कर रहे जिसके लिए स्कूल प्रबंधन आभार जताते नजर आए वही छात्र और उनके अभिभावक भी बेहद खुश नजर आए।इरफान के सहयोग की सोचसमाजसेवी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफान अंसारी ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे भी डीजीटल शिक्षा की ओर बढ़े। ऐसे में जब जानकारी मिली की इस स्कूल में सहयोग के द्वारा डिजिटल शिक्षा की पहल की जा रही है तो मैंने भी बस अपना छोटा सा सहभागिता निभाया। इससे पहले पूर्व माध्यमिक स्कूल गांगीकोट में भी स्मार्ट टीवी दे चुके हैं जहां बच्चे डीजीटल शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।स्कूल प्रबंधन ने जताया आभारइरफान अंसारी के इस सहयोग का शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल रुनिहाडीह स्कूल के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी समेत सभी स्टाफ ने उनका आभार जताया साथ ही स्कूल प्रबंधन ने कहा की स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चे अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और इससे शिक्षा के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा,, साथ ही विज्ञान और गणित को अच्छे से समझ सकेंगे।डिजिटल शिक्षा के नवाचार से छात्रों को मिलेगा लाभ – शशि सिंह इस दौरान पहुंचे जिला समन्वयक शशि सिंह इस पहल के लिए इरफान अंसारी व स्कूल प्रबंधन का आभार करते नजर आए वहीं कहा की डीजीटल शिक्षा के नवाचार से छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा और बच्चों का रुझान बढ़ेगा साथ ही आगे चलकर जिले, प्रदेश व देश का नाम रौशन करेगें।स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जिला समन्वयक शशि सिंह और इरफान अंसारी ने फीता काट कर उसकी शुरुवात की वहीं इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, संतोष द्विवेदी, अबूजर, राशिद, विक्की, मंसूर, प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी, शिक्षक रिजवान अंसारी समेत समस्त स्कूल स्टाफ और बच्चे मौजूद रहे।