Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

भाजपा युवा नेता जिला सदस्य लवकेश पैकरा के अथक प्रयास से लगा करौटी बी में नवीन ट्रांसफार्मर

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव

12 दिनों से बिजली के लिए जूझ रहे थे गांव के ग्रामीण


नवीन ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीण हुए खुश बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे थे ग्रामीण, बिजली बहाल के बाद किया आभार व्यक्त
सूरजपुर/ ओडगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौटी बी बगीचापारा में ट्रांसफार्मर जले लगभग 12 दिन हो गए थे जिससे विद्युत व्यवस्था गांव में पूरी तरह से ठप था तरह-तरह के परेशानियों का सामना गांव वालों को करना पड़ रहा था वहीं बरसात के दिनों में जहां लगातार क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है तथा कई प्रकार के जहरीले जंतुओं का खतरा मंडरा रहा था! सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को रात में होती है जहां अंधेरे में कभी भी लोगों पर सांप बिच्छू हमला कर सकते है वही अंधेरे में घरों में घुसकर लोगों की जान का आफत बन सकते है बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी व मोबाइल चार्जिंग जैसे अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना गांव वाले कर रहे थे स्थानीय ग्रामीणों  के द्वारा समस्याओं को लेकर विभाग व अपने आसपास के से कई बार अवगत भी कराए थे लेकिन उनके द्वारा आश्वासन के अलावा कुछ नहीं होता था जिसका इंतेजार में 12 दिन लग गये लेकिन ट्रांसफॉर्मर लगाने की कोई भी उम्मीद कही से दिखाई नहीं दिया जिससे  देख स्थानीय  हमारे भाजपा युवा नेता लवकेश पैकरा  ने ख़ुद के ही  मोबाइल से संपर्क कर अवगत कराया बिजली ऑफिस  से होने वाली परिशानियों से अवगत कराये उनके द्वारा परेशानियों को समझते हुए 2 दिन के अंदर नवीन ट्रांसफ़ॉर्मर लगवाने का आश्वासन दिया और उनके पहल से आज करौटी बी में  नवीन ट्रासफ़ॉर्मर लगाया गया लम्बे समय से इंतजार करने के बाद ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए  का आभार व्यक्त किए। जिसमें बीरबल सोनपाकर, अर्जुन प्रजापति, अजय राजवाड़े,शोभरन प्रजापति, प्रेम प्रजापति,  राजु प्रजापति,बिजली विभाग कर्मचारियों सभी ग्रामीण उपस्थित रहें!!