Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

सूरजपुर जिले के द्वारिकापुर में जन जागरण यात्रा का हुआ भव्य स्वागत


सर्व यादव समाज के प्रति समर्पित रहूंगा- प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सूरजपुर- जिले के विकास खण्ड रामानुजनगर के द्वारिकापुर में यादव समाज के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर समाज के द्वारा एक समाज एक संगठन के सिद्धांत को लेकर गत 07 सितंबर से माँ दन्तेश्वरी मंदिर बस्तर से यादव जन जागरण यात्रा का आगाज किया गया है। जो 19 सितम्बर गुरुवार को सूरजपुर जिले‌ में पहुँचा। विदित हो कि यादव जन जागरण यात्रा का शुभारंभ बस्तर से हुआ है। सूरजपुर जिले के द्वारिकापुर में यात्रा पर पहुँचे अतिथियो का सर्वप्रथम भव्य स्वागत किया गया। सूरजपुर जिले के अध्यक्ष रमाशंकर यादव ने अपने उद्बोधन में आए अतिथि का स्वागत किया पश्चात पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लालमूनि यादव ने चंद्रपुर विधायक व समाज के प्रातिय संयोजक राम कुमार यादव, एस. एन. यादव प्रदेश संरक्षक, प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, धनमति यादव, देवभोग गरियाबंद जिला पंचायत उपाध्यक्ष, देव नारायण यादव संभागीय अध्यक्ष, लालमुनि यादव पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, परमेश्वर यादव प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, रमाशंकर यादव जिला अध्यक्ष, संजय यादव करिकारी जिलाध्यक्ष, शिवबालक यादव जिला उपाध्यक्ष, तुलसी यादव महामन्त्री, राजेश यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, आशीष यादव नगरपालिका अध्यक्ष, कुंजलाल यादव प्रदेश प्रवक्तता, रामचंद्र यादव, राम सजीला यादव जिलाध्यक्ष युवा कोरिया, उपेन्द्र यादव जिला उपाध्याक्ष युवा प्रकोष्ठ, शिवकुमार यादव ब्लाक अध्यक्ष प्रेमनगर, नंदू यादव अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ रा/नगर, अशोक यादव सरपंच, डॉ महेंद्र यादव,हीरा यादव, कार्तिक यादव कृष्णा यादव,उत्तम यादव, परमानंद यादव, संतोष यादव, भोरेलाल, राजेंद्र यादव, सुग्रीव यादव, ओमप्रकाश, नेतलाल सहित बडी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कहा कि सरगुजा संभाग में चार दिनों तक पाचों जिलों में क्रमशः सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा होते हूए जशपुर में आमसभा पश्चात यात्रा आगे के लिए निकल जाएगी। सरगुजा संभाग के संभागीय अध्यक्ष देवनारायण यादव एवं यात्रा के प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि सरगुजा संभाग के सभी जिलों से होकर गुजरने वाले यादव जनजागरण यात्रा का सभी जिले में निर्धारित समय एवं स्थान पर यात्रा का भव्य स्वागत के साथ साथ विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी पदाधिकारियों को दायित्व सौंप ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन आग्रह किया गया है।

चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सूरजपुर के ग्राम द्वारिकापुर के मां दुर्गा मंदिर प्रांगण में गुरुवार को हुए बैठक के दौरान स्वजातीयो से अपील किया है कि इस जनजागरण यात्रा कार्यक्रम में सभी अपनी-अपनी सहभागिता दर्ज कराते हुए तन मन धन से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने युद्धस्तर पर जुट कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस जन जागरण यात्रा का प्रमुख उद्देश्य के बारे में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी स्वजातीय बंधुओं को पुरानी व दाकियानुशी ख्यालों से बाहर निकाल समाज के मुख्य धारा से जोड़ते हुए आर्थिक सामाजिक व सामाजिक विकास करना मुख्य उद्देश्य है। जिसके लिए सभी को एक जूटता के साथ एक मंच पर लाने का कार्य किया जा रहा है ताकि समाज के लोगों का सभी क्षेत्रों में महती सहभागिता रहे। इसी उद्देश्य को लेकर पुरे छत्तीसगढ़ में यह यात्रा का आगाज यादव समाज द्वारा किया जा रहा है।