Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

क्या असामाजिक तत्वों के लोग कर रहे अनुसूचित जाति वर्ग के रविदास भवन परिसर पर अवैध कब्जा, शिक़ायत के बाद भी नहीं हो रहा हैं न्याय?



कोरिया टाईम्स ब्यूरो संतोष कुमार सूर्यवंशी

बैकुंठपुर/कोरिया। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के अनुयाई सरगुजा संभाग में निवासरत लगभग 3: 50 लाख लोगों के आस्था का प्रतीक रविदास भवन खोड़री (खांड़ा) बैकुंठपुर जिला- कोरिया अपने अस्तित्व में आते ही लगभग 03 वर्ष से असामाजिक एवं अनुसूचित जाति विरोधियों के लिए पीड़ा का कारण बना हुआ है, आए दिन असामाजिक तत्वों के लोग रविदास भवन परिसर में अवैध जबरन कब्जा के मंसूबे से, गणेश मूर्ति स्थापना, सेड चबूतरा निर्माण, जैसे कार्यों का बहाना बनाकर भवन परिसर में कब्जा कर हथियाने के फिराक में समाज के लोगों को लगातार परेशान कर रहे हैं। 

यह की उक्त संबंध में रविदास समाज जन कल्याण जिला कोरिया के जिला कमेटी समय-समय पर संबंधित थाने, तहसील कार्यालय, अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) कार्यालय एवं जिला कलेक्टर कार्यालय को रविदास भवन एवं भवन परिसर के संबंध में तमाम दस्तावेज अवलोकनार्थ आवेदन निवेदन प्रस्तुत करते रहे हैं, किंतु अब तक किसी भी प्रकार का कोई स्थाई निर्णय नहीं मिल पाया जिससे यह लगता है कि कहीं ना कहीं शासन व प्रशासन की मिली भगत है।

 इस तारतम में पुनः जिला कमेटी क्रमबद्ध तरीके से शासन व प्रशासन को लिखित दस्तावेज बतौर निवेदन दे रहे हैं, आवेदन में निर्धारित तिथि तक कोई स्थाई निर्णय यदि समाज को नहीं मिलता है तो ऐसी स्थिति में समाज के लोग मजबूर हो सकते हैं धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। 

बलौदा बाजार के जैसे घटना निर्माण हो, ऐसे हालात पुनः अनुसूचित जाति समाज के लोगों को मजबूर किया जा रहा है, यह चिंता का विषय है।

सूचना प्रसारण- संजय कुर्रे जिला - सचिव , रविदास समाज जन कल्याण जिला कोरिया।