Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

सरपंच श्री लाल केश्वर सिंह सरुता के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी घोषणा पत्र के अनुसार सभी बीपीएल परिवारों को निशुल्क चावल शक्कर चना नमक का वितरण


कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सूरजपुर- रामानुजनगर ब्लांक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सरपंच श्री लाल केश्वर सिंह सरुता के द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी घोषणा पत्र के अनुसार सभी बीपीएल परिवारों को निशुल्क चावल शक्कर चना नमक का सामुहिक रूप से वितरण किया गया और इस कार्य क्रम को चावल महोत्सव के रूप में मनाया गया और इस कार्य का प्रारंभ भारत माता के छाया चित्र में दीप प्रवजलित कर किया गया, इसके साथ सरगुजा का पारंपरिक करमा नृत्य का आयोजन किया गया बालक बालिकाओं के द्वारा रंगारंग रिकार्डिंग डांस भी प्रस्तुत किया गया और नवीन 25 राशनकार्ड का वितरण किया गया, करमा नृत्य करने वाले को सरपंच जी ने 3100 रुपए नगद राशि दिया गया, सरपंच ने सभी ग्राम वासियों को करमा त्यौहार का शुभकामनाएं देकर शांति पुरवक मनाने के लिए प्रेरित किया और अपने कार्य काल का योजनाएं के बारे में अवगत कराया, और सरपंच जी का इस कार्य क्रम काफी सराहनीय कार्य क्रम को देखकर गांव में काफी उत्साह है और पुनः दुसरे बार सरपंच बनाने का चर्चा चल रही है,,, इस कार्य में उपस्थित जनपद सदस्य श्री परमेश्वर सिंह जी,बली राम पटेल, रामप्रसाद मरकाम गवटिया, कुर्बान खान, वाहिद मो, तुलेश्वर सिंह, शिवपाल दास, कमलेश प्रकाश मरावी, उमेश्वर सिंह, कवल साय, ईशराईल, घनश्याम सिंह, गोपाल सिंह,कपील पोया, राधा, अमान खान, शिवलाल, एवं समस्त वार्ड के पंच गढ़ कार्य क्रम का संचालन उप सरपंच प्रतिनिधि नितिश कुमार और ग्राम वासी उपस्थित थे।