Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

श्रध्दा भक्ति में ही सक्ती है, अगर श्रध्दा भक्ति नहीं, तो कोई सक्ती नहीं- भुलन सिंह मराबी, विधायक प्रेमनगर


सूरजपुर- जिले के विकास खण्ड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत परशुरामपुर मे प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है जिससे प्रेमनगर के विधायक श्री भुलन सिंह मरावी के द्वारा आयोजन समिति को 5100 रुपए का नगद राशि देकर सहयोग प्रदान किया, आयोजन समिति के द्वारा फुल माला से स्वागत करते हुए साल देकर सम्मानित किया गया। 

विधायक  के द्वारा आयोजन समिति को बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि माता रानी का आशीर्वाद हमेशा आप सभी को मिलता रहे और आप लोग इसी प्रकार हर वर्ष धुम धाम से दुर्गा माता का पुजा पाठ करते रहे, और आप लोग के साथ मै हमेशा खड़ा होकर सहयोग करता रहुंगा। विधायक के आशीर्वाद वचन से आयोजन समिति के द्वारा काफी प्रशंसा और खुशी प्राप्त हुआ। 

इस दौरान दुर्गा पूजा समिति के कार्यक्रम में प्रेमनगर विधायक श्री भुलन सिंह मरावी, गांव के युवा सरपंच श्री लाल केश्वर सिंह सरुता, समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह पुहुप, परमेश्वर सिंह जनपद सदस्य, नितिश कुमार, राज लाल राजवाड़े, नारायण विश्वकर्मा, दरोगा सिंह सरपंच, नन्दू यादव, रणजीत सिंह, घनश्याम सिंह, सपुरन दास, तेज प्रताप, राजु सिंह, कपील सिंह, जीतन राजवाड़े, दिपनारायण सिंह, उमेश्वर सिंह, आशिक खान, शिवनंदन सिंह, ब्रिजेश, संजय ठाकुर, लाल बहादुर, विकी, सुभाष, पंकज सिंह समस्त आयोजन समिति एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।