Header Ads Widget

विज्ञापन हेतु संपर्क करें - श्री गुलशन कुमार मो.नं - 7879069737

भैयाथान जनपद पंचायत सदस्य के लिए जानिए कौन कौन है दावेदार और सबसे मजबूत प्रत्यासी कौन है ❓

कोरिया टाईम्स ब्यूरो नंदू यादव 

सुरजपुर :- भैयाथान जो हमेशा चर्चा का विषय होता है आज फिर से चर्चा का विषय है 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही भैया थान से ग्राम पंचायत दर्रीपारा को काटकर खैरी जोड़ दिया गया और भैयाथान जनपद सदस्य का सीट मैं फिर से दर्रीपारा2025 में जुड़ने से भैयाथान क्षेत्र काफी रोचक हो गई है जिससे दावेदारों में घमासान मची हुई है । 2023 में भाजपा की सरकार बनते हैं भाजपा के दावेदार भी बहुत ज्यादा हो गए हैं जिसमें से भाजपा नेता लालचन्द्र शर्मा, सावन गोयल, नेहा तिवारी और अभिषेक मंटू गुप्ता प्रबल दावेदार है और वही कांग्रेस की ओर से अब तक कोई भी एक दावेदार का नाम सामने नहीं आया है हालांकि कुछ महीना पहले से ही कांग्रेस कार्यकर्ता विकाश कुमार गुप्ता जो दर्रीपारा निवासी हैं इनका नाम का काफी चर्चा में है । अगर कांग्रेस से युवा नेता विकाश कुमार गुप्ता का समर्थन करती है तो श्री गुप्ता जी काफी मजबूत दावेदार होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा की ओर से तीन से चार दावेदार सामने आ रहे हैं और यह संख्या बढ़ भी सकती जिससे भाजपा की वोट बढ़ने से कांग्रेस के उम्मीदवार को काफी फायदा होगा साथ ही श्री गुप्ता जी का वर्चस्व बहुत ही अच्छा माना जाता है बताया जाता है कि श्री गुप्ता जी जन सेवा और लोगों की हित में बहुत बेहतर काम करते हैं और लोगों का दुख सुख में साथ देते आते हैं । श्री गुप्ता जी का छवि छवि भाजपा नेताओं के साथ भी बहुत अच्छा तालमेल है और साहू समाज में भी पकड़ बहुत अच्छी है ओबीसी समाज से आते हुए आने से ओबीसी बोट बैंक भी श्री गुप्ता जी का साथ देंगे। भैयाथान क्षेत्र में श्री गुप्ता जी का चर्चा चल रही है अगर श्री गुप्ता चुनाव लड़ते हैं तो सबसे मजबूत दावेदार माना जा सकता है । अगर भाजपा से कोई एक प्रत्याशी चुनाव लड़ता है तो भाजपा की जीत लगभग तय मानी जा सकती है