कोरिया टाईम्स ब्यूरो संतोष सूर्यवंशी
कोरिया (छत्तीसगढ़)- पोड़ी बचरा 07 अप्रैल 2025 को आज जिले के ग्राम बड़े सालही स्थित घुटरी दाई के नाम से प्रसिद्ध देव भूमि आस्था केंद्र में नवरात्रि पर्व के अवसर लाखों लोगों ने शिरकत किया। इस अवसर पर कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष मोहित राम पैकरा भी माता दाई स्थल में पहुंचे और माथा टेक नमन किया। जिनके साथ जिला पंचायत सदस्य स्नेहलता उदय के प्रतिनिधि बतौर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ एल एस उदय सिंह भी पहुंचे और घुटरी दाई में पहुंच कर नमन किया।
इस अवसर पर गोगपा ब्लॉक अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि ज्योति सिंह पेंदो एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह खुरसेंगा, ब्लॉक महामंत्री महिपाल सिंह कुसरो, ब्लॉक युवा मोर्चा के चंद्रप्रताप सिंह मराबी, शिवनाथ मरकाम पंच भरदा, दीपनाथ सिंह भरदा, संतोष सिंह मरकाम सहित पार्टी के पदाधिकारी शामिल रहे।

